बुलेटप्रूफ ट्रैक्टर का इस्तेमाल

अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सांबा सेक्टर में दुश्मनों की गोलीबारी से सुरक्षा के मद्देनजर खेती के लिए बुलेटप्रूफ ट्रैक्टर का इस्तेमाल किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, इन ट्रैक्टरों को पाकिस्तान की ओर से युद्ध विराम उल्लंघन की घटनाओं को देखते हुए खरीदे गए हैं। किसान अब सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की निगरानी में इन खास ट्रैक्टरों से सीमा से सटे जमीन पर खेती कर रहे हैं।


सुरक्षा के लिए किसान कर रहें इस ट्रैक्टर का इस्तेमाल


बता दें कि 90 के दशक की शुरुआत में जिस वक्त खालिस्तान आंदोलन चरम पर था, उस वक्‍त पंजाब पुलिस ने खास तौर पर बुलेटप्रूफ ट्रैक्टर बनवाए थे। उससे पहले सुरक्षा एजेंसियों ने इस तरह के वाहनों का इस्तेमाल नहीं किया था। बुलेटप्रूफ ट्रैक्टर से 15 फीट ऊंचे गन्ने के खेत में छिपे खालिस्तानी आतंकियों का खात्मा करने में मदद मिली थी। अब पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम उल्लंघन की मौजूदा स्थिति को देखते हुए अपनी सुरक्षा के लिए किसान इस प्रकार के ट्रैक्टर का इस्तेमाल कर रहे हैं।